मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

कल्याणी आश्रम में दुर्लभ शिवलिंग

65 किलो वजनी स्फटिक के शिवलिंग

कल्याणी आश्रम में दुर्लभ शिवलिंग -
ND

देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य, हस्तरेखा विशेषज्ञ अनिल वत्स 22 एवं 23 मई को बड़वाह में नर्मदा किनारे कल्याणीमाई के आश्रम आएँगे। वत्स यहॉं स्फटिक एवं नीलम के दुर्लभ शिवलिंग एवं कल्याणीमाई के दर्शन हेतु पधार रहे हैं।

आश्रम से जुड़े लालाभाई ने बताया कि वत्स यहॉं 22 मई की सुबह आएँगे। उल्लेखनीय है कि वत्स ज्योतिष के क्षेत्र की जानी मानी हस्ती होकर शनि गृह के प्रभावों के विशेषज्ञ हैं। वत्स वेद, उपनिषद्, पुराण, वेदांगों के गुण विषय के जानकार एवं कल्प शिक्षा निरूवत, व्याकरण, छंद व ज्योतिष की सरल शब्दों में व्याख्या करने के लिए प्रसिद्ध हैं।

नर्मदा के उत्तर तट पर बड़वाह में ग्राम डेहरिया में स्थित इस आश्रम में कल्याणीमाई ने इस प्रतिनिधि को स्फटिक एवं नीलम के देव दुर्लभ शिवलिंगों के दर्शन कराए।

कल्याणी आश्रम में दर्शनार्थ रखे गए 65 किलो वजनी स्फटिक के देव दुर्लभ शिवलिंग भक्तों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। 2 फुट ऊँचाई वाले इस शिवलिंग के बारे में कल्याणी माई कहती हैं कि यह अपनी तरह का एशिया में एकमात्र शिवलिंग है।