• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

वैष्णो देवी में नारियल बम से दहशत

वैष्णो देवी
ND

वैष्णो देवी के तीर्थस्थान की सुरक्षा को सबसे बड़ा खतरा उस नारियल बम से है, जिसका तोड़ अभी तक सुरक्षाबल नहीं ढूँढ पाए हैं। हालत यह है कि श्राइन बोर्ड ने भी नारियलों को गुफा के बाहर तक ले जाने की इजाजत दे रखी है। ऐसा उन चेतावनियों के बावजूद किया जा रहा है जिसमें कहा गया है कि आतंकी श्रद्धालुओं के वेष में नारियल बमों का इस्तेमाल तीर्थस्थान पर कहर बरपाने के लिए कर सकते हैं।

नतीजतन प्रसिद्ध वैष्णो देवी के तीर्थस्थल की सुरक्षा व्यवस्था पुनः चर्चा में है। आतंकी संगठनों द्वारा इसे क्षति पहुँचाने की धमकियों से सुरक्षा एजेंसियाँ जहाँ इससे निबटने के लिए तैयार होने का दावा कर रही हैं, वहीं इसके सुरक्षा प्रबंधों में अभी भी कई लूप होल हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कुछ पाकपरस्त खतरनाक आतंकी संगठनों द्वारा इसे क्षति पहुँचाने की धमकी दी गई है।

सनद रहे कि गुफा को क्षति पहुँचाने के आतंकियों के प्रयासों के मद्देनजर पहले ही धातु की वस्तुओं, बेल्ट, कैमरा आदि ही नहीं बल्कि प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाने वाला नारियल भी गुफा के भीतर ले जाना प्रतिबंधित है।