नेपाली भी बन सकेंगे पुजारी
नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में दक्षिण भारतीय ब्राह्मणों का सदियों पुराना एकाधिकारवाद खत्म हो गया है। नेपाल सरकार ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब नेपाली नागरिक व अन्य भी पशुपतिनाथ मंदिर के पुजारी व मुख्य पुजारी बन सकेंगे। पशुपति क्षेत्र विकास न्यास के सूत्रों ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय के नियमों के अनुसार पुजारी या मुख्य पुजारी बनने के लिए अब राष्ट्रीयता का बंधन नहीं रहेगा।