मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. समाचार
Written By भाषा

अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू

अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू -
अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को 14 कोसी परिक्रमा की शुरुआत की और इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
शहर के पुलिस अधीक्षक आरए गौतम ने कहा कि लगभग 12 लाख श्रद्धालुओं ने परिक्रमा में भाग लिया।
 
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 2,000 पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी की 10 और सीआरपीएफ की 2 कंपनियों को तैनात किया गया है।
 
शहर के और बाहर से आने वाले बड़ी संख्या में साधु और श्रद्धालु परिक्रमा में भाग ले रहे हैं। 14 कोसी परिक्रमा 5 दिनों तक लगातार चलेगी।