क्या सच में सेक्स से होता है चेहरा चमकदार
स्कॉटलैंड स्थित रॉयल एडिनबर्ग हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं के मुताबिक युवा दिखने के लिए न तो किसी बनाव-श्रृंगार की जरूरत है और न ही किसी क्रीम, फेशियल या मॉइश्चराइजर की। उनके मुताबिक चेहरे पर निखार लाने के लिए कॉस्मेटिक्स के इस्तेमाल के बजाय बस सेक्स करने की जरूरत होती है।
क्या सच में सेक्स से चेहरा खिल उठता है, पढ़ें अगले पेज पर
शोधकर्ताओं ने 'इस असली' जरूरत पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कम अंतराल पर सेक्स करने से (हफ्ते में कम से कम तीन बार) आदमी की उम्र उसकी असली उम्र की तुलना में कम दिखती है। उन्होंने बताया कि सेक्स क्रिया में रमना, कसरतरत होने के समान है, क्योंकि सेक्स करना शारीरिक गतिविधियों यानी कसरत की श्रेणी में आता है। नतीजतन, चेहरा खिल उठता है और शरीर की सम्पूर्ण त्वचा में 'कसाव' आता है। लेकिन सावधानी भी है जरूरी, हर सेक्स से नहीं मिलती ब्यूटी पढ़ें अगले पेज पर
शोधकर्ताओं ने इस बारे में एहतियाती तौर पर कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, वे हैं प्रेमपूर्ण आलिंगन-चुम्बन, एकनिष्ठ सेक्स यानी सिर्फ पत्नी के साथ ही सेक्स करने से ही इसका मनचाहा नतीजा मिलता है, क्योंकि जहाँ एक ओर इधर-उधर जाने से सेक्सुअल डिसीज होने का खतरा रहता है, वहीं दूसरी ओर बिना किसी पूर्व तैयारी या 'फोरप्ले' के बगैर किए गए सेक्स से तनाव बढ़ता है।