• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. डोर रिश्तों की
Written By WD

गर्लफ्रेंड को क्या दें गिफ्ट

गिफ्ट
WD
प्रेम को अभिव्यक्त करने के लिए, उपहार देने का दिन वैलेंटाइंस डे फिलहाल दूर है। लेकिन दो प्यार करने वाले एक दूसरे को गिफ्ट देने के लिए किसी खास दिन का इंतजार नहीं करते। मगर अपनी प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए मन में हरदम उलझन पैदा होती रहती है। सबसे बड़ा प्रश्न मन में उठता है कि ऐसी क्या चीज दी जाए जो देने और लेने वाले दोनों ही के लिए यादगार बन जाए।

आमतौर पर किसी से पूछा जाए कि गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दिया जा सकता है तो वह कपड़े, सैंडल्स, परफ्यूम या रिस्ट वॉच जैसी सामान्य सी चीजें ही बता पाएगा। मगर इन साधारण से और बेहद कॉमन हो चुके गिफ्ट्स से शायद ही कोई लड़की इम्प्रैस होगी। उपहार जहां भावनाओं को अभिव्यक्ति प्रदान करते हैं वहीं हमारे प्यार को एक सुखद स्मृति भी बनते हैं। तो क्यों न जेब थोड़ी ढीली करके अपनी गर्लफ्रेंड को कोई ऐसा उपहार दिया जाए जो उसका दिल जीत ले।

लड़कियों का गहनों से अटूट संबंध कौन नहीं जानता। बात जब किसी लड़की को तोहफा देने की होती है तो गहनों से अच्छा शायद ही कोई उपहार हो सकता है।

आगे पढ़ें... कौन से गिफ्ट्स जीत सकते हैं आपकी गर्लफ्रेंड का दिल


आज गहनों की ढेरों खूबसूरत वैरायटी उपलब्ध हैं। इंटरनेट से लेकर बड़े ब्रांड्स के शोरूम्स तक ईयरिंग्स, बैंगल्स, ब्रैसलेट्स और नेकलेस जैसी ज्वैलरीज़ की विशाल श्रृंखला आसानी से उपलब्ध हैं। ये ब्रांड्स अपनी साइट्स पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रहे हैं। इनमें से कोई भी आकर्षक डिजाइन चुनकर आप अपनी प्रेमिका को एक यादगार गिफ्ट दे सकते हैं।

लैडिस ज्वैलरी में इन दिनों डायमंड, प्लेटिनम और गोल्ड ज्वैलरीज़ भी फैशन में हैं। ज्वैलरी क्षेत्र के जाने माने ब्रांड्स किफायती दामों में डायमंड से लेकर गोल्ड और प्लेटिनम ज्वैलरी के मनभावन डिजाइंस ऑफर कर रहे हैं। बड़े - बड़े डिजाइनर्स द्वारा डिजाइन की गई ये ज्वैलरीज़ आपकी गर्लफ्रेंड को इम्प्रैस करने का माद्दा रखती हैं। गहनों की ऐसी डिजाइंस भी उपलब्ध हैं, जो अलग और स्टाइलिश होने के साथ ही हर पोशाक के साथ मैच हो जाती हैं।

गिफ्ट ऐसा होना चाहिए जो दिल पर छाप छोड़ दे। जिससे खुश होकर आपकी गर्लफ्रेंड आपको हमेशा के लिए अपना बना ले। ये ज्वैलरीज़ एक बेहतर निवेश होने के साथ ही सालों साल बनी रहने वाली होती हैं। ज्वैलरीज़ आपकी गर्लफ्रेंड को आकर्षक लुक तो देंगी ही साथ ही साथ जीवन के किसी बुरे दौर में काम भी आ सकती हैं। इसलिए आज ही अपनी गर्लफ्रेंड को दें उसकी मनपसंद ज्वैलरी का यादगार तोहफा।