• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: जोधपुर (भाषा) , बुधवार, 2 जनवरी 2008 (09:27 IST)

मैडोना ने रद्द की जैसलमेर यात्रा

मैडोना जैसलमेर पापराजी
पॉप गायिका मैडोना पिछले साल के अंत के मौके पर छुट्टियाँ बिताने राजस्थान आई हैं। उनका जैसलमेर जाने का इरादा था, लेकिन पापराजी से बचने के लिए वे वहाँ नहीं गईं और पाली जिले में 16वीं सदी के एक किले में दिन गुजारा।

मैडोना अपने पति बेटे और पाँच अन्य पारिवारिक मित्रों के साथ दोपहर बाद रोहित गढ़ किला पहुँचीं। अब इस किले को हेरिटेज होटल बना दिया गया है। मैडोना ने इससे पहले यहाँ से 150 किलोमीटर दूर देचू गाँव में रात बिताई थीं।

मैडोना हेरिटेज होटल में ही रात बिताएँगीं और उसके बाद वे यहाँ से लगभग 35 किलोमीटर दूर जोधपुर जिले में फोर्ट चानवा होटल जा सकती हैं। फोर्ट चानवा होटल वन्य जीवों के लिए संरक्षित इलाके में है, जहाँ संकटग्रस्त काले हिरणों की प्रजाति पाई जाती है।

मैडोना के आने की खबर फैलते ही स्थानीय अखबारों के फोटोग्राफर उनकी एक झलक कैमरे में कैद करने के लिए बेचैन हो उठे। देचू में एक निजी हेरिटेज रिसोर्ट में उन्होंने अलाव के सहारे रात काटी।

एक टूर ऑपरेटर ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि राजस्थान में अपने आने की खबर फैलने से मैडोना इतनी परेशान हुईं कि कल जितने निजी वाहनों को किराये पर लिया गया था उनकी सेवा रद्द कर दी गई और उनके सुरक्षाकर्मियों तथा स्थानीय टूर प्रबंधक ने नए वाहन किराये पर लिए। मैडोना पाँच दिन की यात्रा पर सोमवार को मालदीव से राजस्थान पहुँचीं।