• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By WD

मिली 10 हजार साल पुरानी एलियंस पेंटिग्स

एलियंस
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चरामा में एलियंस और यूएफओ चित्रित 10000 साल पुरानी ऐसी रॉक पेंटिंग्स मिलने का दावा किया गया है।

एक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार राज्य सरकार का पुरातत्व विभाग इसके नासा और इसरो इस मामले में मदद लेने की सोच रहा है।

ये गुफाएं छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर से 130 किमी दूर ये गुफाएं चंदेली और गोतिटोला गांव के अंतर्गत आती हैं। अखबार के अनुसार गुफाओं में बनी इन पेंटिंग्स में एलियंस और यूएफओ को उसी तरह दिखाया गया है जैसे हॉलीवुड या बॉलीवुड की फिल्मों में दिखाया जाता है।

गांववालों में इन पेंटिंग्स को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं।कुछ इन पेंटिंग्स की पूजा करते हैं तो वहीं कई पूर्वजों से सुनी कहानियां सुनाते हैं। (एजेंसियां)