• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: राँची (भाषा) , मंगलवार, 1 जनवरी 2008 (15:19 IST)

पंद्रह नक्सली प्रशिक्षण शिविर ध्वस्त

पुलिस नक्सली प्रशिक्षण शिविर
गिरिडीह जिले की पारसनाथ पहाड़ियों पर माओवादी विद्रोहियों के साथ एक मुठभेड़ में मंगलवार को पुलिस ने पंद्रह नक्सली शिविरों को ध्वस्त कर दिया।

पुलिस महानिरीक्षक (बुकारो क्षेत्र) बी प्रधान ने बताया कि यहां स्थित कुछ टेंटों को माओवादी प्रशिक्षण शिविर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। पंद्रह शिविरों को नष्ट किया जाना पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि करीब दस कैन और क्लेमर बम यहाँ से बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले करीब 250 नक्सलियों की सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हुई। माओवादियों की तलाश में इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है।