शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 4 जुलाई 2014 (12:36 IST)

इंदौर के वेलोसिटी सिनेमाघर में लगी आग

वेलोसिटी सिनेमाघर
इंदौर। शहर में शुक्रवार को सुबह एक सिनेमाघर सहित 2 स्थानों पर भीषण आग गई। बहरहाल, आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

दमकल विभाग की पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमलता कुरील ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके रिंगरोड पर वेलोसिटी टॉकीज में भी भीषण आग लग गई।

उन्होंने बताया कि दोनों स्थानों पर लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ हैं, हालांकि प्रारंभिक सूचना के अनुसार सिनेमाघर में आग से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि वेलोसिटी टॉकीज का दूसरा हॉल आग से पूरी तरह जल गया है।

एसपी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। टॉकीज की आग बुझाने में लगभग 10 टैंकर पानी का उपयोग किया गया। (भाषा)