• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogiraj Tripura massacre Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जून 2017 (18:25 IST)

योगीराज में तिहरा हत्याकांड

योगीराज में तिहरा हत्याकांड - Yogiraj Tripura massacre Uttar Pradesh
उत्तरप्रदेश में योगी की पुलिस को चुनौती देती एक और वारदात हुई है। उत्तरप्रदेश के सीतापुर में कोतवाली से 400 मीटर दूर एक ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया गया है। हत्याकांड की खबर फैलने के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। ये घटना यूपी सरकार की कानून व्यवस्था के मुंह पर एक और तमाचा है।
 
एक ही परिवार के तीन लोगों को सीतापुर के पॉश इलाके में गोली मार दी गई। सीतापुर के सिविल लाइन्स इलाके में सुनील जायसवाल नाम के दाल के बड़े व्यापारी मोटर साइकिल से घर पहुंचे थे। पहले से मौजूद हथियार बंद बदमाशों ने उन्हें घर के बाहर घेरा लिया। बेखौफ लुटेरों ने बैग के साथ बाइक छीनने की कोशिश की। 
 
बदमाशों और सुनील में जबरदस्त हाथापाई हुई इसी बीच घर से पत्नी कामनी जायसवाल और बेटा ऋतिक भी घर से निकल आए। बैग और बाइक लेकर भागते लुटेरों को उन्होंने बाइक से गिरा भी दिया। पर इसके बाद बदमाशों ने तीनों को गोली मार कर ढेर कर दिया और फरार हो गए. सीतापुर में हुए इस ट्रिपल मर्डर की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है। यही वजह रही की एडीजी और आईजी भी सीतापुर पहुंचे। 
ये भी पढ़ें
पटाखा फैक्टरी में आग, 27 से अधिक लोगों की मौत