• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Aditynath suggestion to doctors
Written By
Last Modified: रविवार, 17 सितम्बर 2017 (07:54 IST)

योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों को दी यह सलाह...

योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों को दी यह सलाह... - Yogi Aditynath suggestion to doctors
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों को सलाह दी कि वे मरीज के प्रति 'अतिथि देवो भव' का भाव रखकर इलाज करें और स्वयं को पैसा कमाने की मशीन ना बनने दें।
 
योगी ने यहां संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के 22वें दीक्षान्त समारोह में डॉक्टरों को मरीज के प्रति 'अतिथि देवो भव' की भावना रखते हुए उसका इलाज करने की सलाह दी।
 
उन्होंने कहा, 'अतिथि वह है जो आपसे अपरिचित है और आपके पास मदद के लिए आया है। मरीज ऐसा ही अतिथि है। डॉक्टरों को मरीजों के प्रति सेवा भाव रखते हुए सहानुभूति के साथ उनकी मदद करनी चाहिए।'
 
योगी ने विद्यार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि वे स्वयं को पैसा कमाने की मशीन न बनने दें, बल्कि समाज की सेवा करें। इससे सम्मान और पैसा दोनों मिलेंगे। जब किसी को समाज में मान्यता मिल जाती है, तो उसके लिए कुछ भी असम्भव नहीं होता है।
 
समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और योगी ने विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित कीं। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पीजीआई के तीन अध्यापकों को भी सम्मानित किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर! पांच हजार कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती करेगा हरियाणा