शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. yogi adityanath
Written By
Last Updated :गोरखपुर , शनिवार, 13 मई 2017 (10:27 IST)

कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ सख्त, खुद संभालेंगे कमान

कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ सख्त, खुद संभालेंगे कमान - yogi adityanath
सहारनपुर और संभल में हुई वारदातों के बाद योगी सरकार की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई थी, लेकिन अब मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का जिम्मा खुद उठाने का फैसला किया है। गोरखपुर में उन्होंने साफ-साफ कहा कि कानून व्यवस्था के मसले पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और जो लोग कानून हाथ में लेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के संभल में चार पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया तो दूसरी ओर सहारनपुर हिंसा के मास्टरमाइंड चंद्रशेखर की तलाश तेज कर दी गई है।
 
योगी आदित्यनाथ ने कहा है, 'कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थोड़े बहुत कुछ लोग हैं जिनकी आदत अभी सुधरी नहीं है, उन्हें सुधारने के लिए काम किया जा रहा है, लेकिन कानून को हाथ पर ले करके खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं है।'
 
गौरतलब है कि हिंसा की आग में जल रहे सहारनपुर को लेकर राज बब्बर और अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। दूसरी तरफ भाजपा का आरोप है कि विपक्ष योगी सरकार की छवि खराब करने के लिए साजिश रच रहा है। 
ये भी पढ़ें
भारत ने किया 'तेजस' से मिसाइल परीक्षण, अब दुश्मन की खैर नहीं