मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Weapons recovered in West Bengal
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जुलाई 2019 (16:07 IST)

बंगाल में बड़ी संख्या में हथियार बरामद, 5 बदमाश गिरफ्तार

Weapons recovered
कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने राज्य के मिदनापुर जिले में सोमवार तड़के 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में दिल्ली के 2, बिहार और झारखंड का एक-एक तथा एक कोलकाता का निवासी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर मिदनापुर जिले के झारदंगा इलाके में बेलू गोराई में पुलिस ने तड़के छापा मारा और 5 लोगों को गिरफ्तार किया।

छापेमारी के दौरान वहां 9 एमएम के 2 रिवाल्वर, 5 बंदूकें, 36 गोलियां और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसके अलावा मौके से 2 मोटरसाइकलें भी जब्त की गईं। पुलिस ने बताया कि मिदनापुर में हाल के दिनों की यह हथियारों की बड़ी बरामदगी है।