मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Water inundation in small Haridwar
Last Updated : सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (11:59 IST)

छोटे हरिद्वार में पानी का सैलाब, NCR में गंगाजल सप्लाई बंद

छोटे हरिद्वार में पानी का सैलाब, NCR में गंगाजल सप्लाई बंद - Water inundation in small Haridwar
उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा का असर अब साफतौर पर एनसीआर में दिखाई पड़ रहा है। गाजियाबाद के मुरादनगर गंग नहर में पिछले 4 दिन से पानी का स्तर बढ़ रह है, यही नहीं पानी में रेत यानी सिल्ट की मात्रा भी बढ़ गई है, जिसकी वजह से प्रताप विहार स्थित गंगा जल 'वॉटर प्लांट' को बंद कर दिया गया है।

इस वॉटर प्लांट से गाजियाबाद के वसुंधरा, इंदिरापुरम और नोएडा में गंगाजल की सप्लाई होती है। जहां एक तरफ एनसीआर में पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है, वहीं, दूसरी तरफ मुरादनगर गंगनहर स्थित छोटे हरिद्वार स्थित मंदिर में पानी का सैलाब आ गया है।

चमोली ग्लेशियर टूटने के बाद मुरादनगर से निकलने वाली गंगनहर स्थित शनि मंदिर में पानी प्रवेश कर चुका है, जिसके चलते श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है। फिलहाल गाजियाबाद और नोएडा में गंगाजल की सप्लाई पूर्णतः बंद है, लगभग 10 लाख की आबादी पर पीने के साफ पानी का संकट मंडरा रहा है।

वहीं वैकल्पिक तौर पर नोएडा और गाजियाबाद नगर निगम द्वारा ट्यूबवेल से पानी सप्लाई करेगा। दूसरी ओर, जीडीए के अधिकारियों का कहना है की गंगनहर में साफ पानी आने के बाद फिर से गंगाजल वॉटर प्लांट से सप्लाई शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
कौन है ‘दिशा रवि’ जिसे दिल्‍ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग की ‘टूलकिट’ में किया गि‍रफ्तार?