मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Video of changing tyre in running vehicle gets viral
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (12:35 IST)

चलती गाड़ी में बदला टायर, वायरल हुआ वीडियो

चलती गाड़ी में बदला टायर, वायरल हुआ वीडियो - Video of changing tyre in running vehicle gets viral
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक शख्स चलती गाड़ी में पंचर टायर बदलता दिखाई दे रहा है। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि यह वीडियो कब और कहां का है? पहली नजर में ऐसा प्रतित होता है कि यह वीडियो स्टंट के लिए बनाया गया है।
 
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक ऑटो चालक की गाड़ी का टायर चलते हुए पंचर हो जाता है। इसके बाद चालक गाड़ी को दो टायर पर खड़ा कर देता है और टायर बदलने लगता है। वीडियो को पीछे गाड़ी चला रहे एक शख्स ने रिकॉर्ड किया है। खाली सड़क पर गाड़ी चलाते हुए वो टायर निकालता है और वहीं दूसरा ऑटो चालक टायर उसको थमा देता है और वह आसानी से इसे बदल भी देता है।
 
इस वीडियो को RPG इंटरप्राइजेस के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैंने कई बार टायर चेंच होते देखा है पर यह जेम्स बांड स्टाइल है।
 
लोग इस पर कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। राजकुमार सोनी ने कहा कि मेरा भारत महान! इसे चांद पर भेजो, शायद विक्रम लेंडर ठीक कर दे।
 
हालांकि कई लोग इसे स्टंट बताकर वीडियो बनाने वाले की निंदा भी कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की खतरनाक स्टंट उसकी और कई अन्य मासूम लोगों की जान ले सकता है। इस तरह वह क्या साबित करना चाहता है?
ये भी पढ़ें
आप नहीं जानते होंगे गांधी जी के जीवन से जुड़े ये रोचक प्रसंग