• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. UP DGP Javeed Ahmad has Taser gun tested on himself
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (14:13 IST)

डीजीपी ने खुद पर चलवाई ट्रेजर गन

UP DGP Javeed Ahmad  उत्तरप्रदेश पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद
उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने परीक्षण के लिए खुद पर ही ट्रेजर गन चलवा ली। आईपीएस एसोसिएशन द्वारा ट्‍विटर पर शेयर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 
 
दरअसल, यह पिस्टल टाइप का नॉन लेथल गन है। इससे डार्ट की तरह इलेक्ट्रोड्स निकलते हैं। शरीर पर लगने के बाद यह इलेक्ट्रोड्‍स इलेक्ट्रो शॉक देती हैं, जिससे व्यक्ति दो मिनट के लिए बेहोश हो जाता है और बाद में सामान्य हो जाता है। इस गन का इस्तेमाल हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए किया जाता है।

देखें वीडियो
वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि टेजर गन से डीजीपी जमीन पर गिर जाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद ही वे खड़े हो जाते हैं और पूरी तरह सामान्य दिखाई देते हैं।