1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Unique decision of the High Court in the fight between husband and wife
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (12:35 IST)

पति-पत्नी की लड़ाई में अनोखा फैसला, कोर्ट ने कहा ससुराल जाएं खीर-पूड़ी खाएं...

एक परिवार को टूटने से बचाने के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की हाईकोर्ट का अनोखा फैसला चर्चा में बना हुआ है। यहां एक महिला ने पति से विवाद के बाद अपने 2 साल के बेटे को वापस लेने के लिए हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई थी। बाद में कोर्ट ने टूटते परिवार को सहारा देते हुए पति को एक महीने तक ससुराल में ही रहने का आदेश दे दिया।

खबरों के अनुसार, मामला ग्वालियर के सेवा नगर का है। यहां रहने वाली एक महिला ने अपने 2 साल के बेटे को वापस लेने के लिए हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की थी। महिला का कहना था कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसे ससुराल छोड़ना पड़ा था।

बाद में ग्वालियर हाईकोर्ट की एकल पीठ ने एक टूटते परिवार को सहारा देते हुए अनोखा फैसला सुना दिया। कोर्ट ने परिवार को टूटने से बचाने के लिए पहल करते हुए पति को एक माह तक ससुराल में रहने का आदेश दे दिया और कहा कि ससुराल पहुंचिए और खीर-पूड़ी खाएं। कोर्ट ने अपने आदेश में ससुराल वालों को भी कहा कि जमाई से ठीक से पेश आएं।
ये भी पढ़ें
Ukraine Russia War: कीव में हटा वीकेंड कर्फ्यू, भारतीय छात्रों को रेलवे स्टेशन पहुंचने की सलाह