• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Uddhav Thackray
Written By
Last Modified: उस्मानाबाद , गुरुवार, 5 मई 2016 (07:46 IST)

सरकार के काम से खुश नहीं हैं उद्धव

सरकार के काम से खुश नहीं हैं उद्धव - Uddhav Thackray
उस्मानाबाद। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह सूखा से निपटने में भाजपा नीत सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं। सरकार में उनकी पार्टी भी एक सहयोगी है।
 
ठाकरे ने कहा कि सूखा कार्य को लेकर सरकार के कामकाज पर मैं नाखुश हूं। हालांकि यह समय लोगों की मदद करने का है ना कि सरकार पर दोष मढ़ने का।
 
शिवसेना प्रमुख सूखा से सबसे ज्यादा प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र में उस्मानाबाद जिले में दौरे पर थे। इस मौके पर उन्होंने परांदा तहसील में शिव जल क्रांति जल संरक्षण परियोजना लोगों को समर्पित किया। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
केजरीवाल का आरोप, डीयू में कभी नहीं पढ़े मोदी