सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Uber taxi service
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 फ़रवरी 2015 (14:14 IST)

'उबेर' सुरक्षा के लिए पेश करेगी ‘पैनिक बटन’

'उबेर' सुरक्षा के लिए पेश करेगी ‘पैनिक बटन’ - Uber taxi service
मुंबई। सुरक्षा चिंताओं के बीच टैक्सी सेवा कंपनी उबेर भारत में सुरक्षा से जुड़ी दो खूबियां शुरू करने की तैयारी में है जिसमें एक ‘पैनिक बटन’ वाली खूबी शामिल है। कंपनी के लिए काम करने वाले एक ड्राइवर द्वारा नई दिल्ली में एक महिला का कथित तौर पर यौन शोषण किए जाने के बाद उबर विवादों में आई थी।

उबेर के महाप्रबंधक (मुंबई) शैलेश ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, ‘उबर 11 फरवरी से एक इन-ऐप पैनिक बटन पेश करेगी जिसे आपात स्थिति में दबाने पर स्थानीय पुलिस हरकत में आ जाएगी।’

कंपनी एक सुरक्षा फीचर की खूबी भी पेश करेगी जिससे यात्री कहीं भी आने-जाने का विवरण अपने पांच मित्रों और परिजनों के साथ साझा कर सकेंगे और इस खूबी के जरिए वे रीयल.टाइम आधार पर स्थान का भी ब्यौरा साझा कर सकेंगे। (भाषा)