• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Two sadhvis accuse 4 persons of gangrape in Bilaspur
Written By
Last Modified: बिलासपुर , रविवार, 17 जून 2018 (07:36 IST)

बिलासपुर में 2 साध्वियों ने 4 लोगों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

Sadhvis
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चार लोगों ने दो साध्वियों का अपहरण कर लिया और उनसे सामूहिक बलात्कार किया। 
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना इस वर्ष दो मार्च की है लेकिन इस सिलसिले में कल मामला दर्ज किया गया और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पेन्ड्रा) मधुलिका सिंह ने बताया, 'दो साध्वियों ने अपनी शिकायत में चार लोगों का नाम लिया है। मामला कल पेन्ड्रा थाने में दर्ज किया गया। चारों लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।'
 
एएसपी ने चारों लोगों की पहचान जांजगीर चम्पा जिले के दीपचंद पटेल और उत्तरप्रदेश के लालगंज इलाके के कल्पनाथ चौधरी, गिरिजा शंकर चौधरी और श्याम चंद चौधरी के रूप में की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पांच युवकों ने किशोर के साथ किया कुकर्म, प्राइवेट पार्ट में घुसेड़ दी लोहे की छड़