हिमाचल में फिर हुई बर्फबारी, 216 सड़कों पर यातायात हुआ बंद
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, लाहौल एवं स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को फिर से बर्फबारी हुई जबकि राज्य के मध्य और निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई।
बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 216 सड़कों पर यातायात बंद हो गया है। लाहौल एवं स्पीति में सबसे अधिक 119, किन्नौर में 31, चंबा में 19, कुल्लू में नौ, मंडी में छह, कांगड़ा में दो और शिमला जिले में एक सड़क पर यातायात बंद है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कोठी में 20 सेंटीमीटर, कल्पा में 17 सेंटीमीटर, गोंडला में 13.5 सेंटीमीटर, कुकुमसेरी में पांच सेंटीमीटर जबकि राज्य की राजधानी शिमला के उपनगर कुफरी में भी हिमपात हुआ है। हिमाचल प्रदेश आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार राज्य में लगभग 325 ट्रांसफार्मर और 10 जल योजनाएं बाधित हुईं है। शिमला शहर में ओलावृष्टि हुई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)