मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. TMC सांसद नुसरत जहां ने दुर्गा पांडाल में बजाया ढोल, देखें वीडियो
Written By
Last Updated : रविवार, 6 अक्टूबर 2019 (14:19 IST)

TMC सांसद नुसरत जहां ने दुर्गा पांडाल में बजाया ढोल, देखें वीडियो

Nusrat Jahan | TMC सांसद नुसरत जहां ने दुर्गा पांडाल में बजाया ढोल, देखें वीडियो
पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद नुसरत जहां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार वे दुर्गा पांडाल में मां दुर्गा की पूजा करने पहुंचीं। नुसरत के साथ उनके पति निखिल जैन भी थे।

यहां नुसरत ने अपने पति के साथ ढोल बजाया। नुसरत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नुसरत लाल और पीले रंगों वाली साड़ी, ज्वेलरी और सिंदूर लगाकर दुर्गा पांडाल में पहुंचीं। टीएमसी सांसद नुसरत सिंदूर लगाने और मंगल सूत्र पहनने को लेकर मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर रहती हैं।

नुसरत ने अपने बयानों से कट्टरपंथियों को करारा जवाब दिया है। नुसरत ने कहा कि मेरे मन में सभी धर्मों के लिए बराबर सम्मान है। तस्वीरों में नुसरत और और उनके पति मां दुर्गा के सामने हाथ जोड़कर पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं।