गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The python trapped in the AC of the house, was taken out and left in the forest
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 जुलाई 2021 (22:37 IST)

घर के AC में फंसा अजगर, निकालकर जंगल में छोड़ा

घर के AC में फंसा अजगर, निकालकर जंगल में छोड़ा - The python trapped in the AC of the house, was taken out and left in the forest
नई दिल्ली। दिल्ली के छतरपुर में एक घर में लगे एयर कंडीशनर (एसी) से 2 फुट लंबा अजगर देख सबसे होश उड़ गए। दरअसल, एसी के काम नहीं करने के बाद परिवार के सदस्यों ने उसमें झांककर देखा तो वे चौंक गए। एक्जॉस्ट ट्यूब के जरिए एक अजगर एसी में घुस गया था और वहां फंस गया।

परिवार ने तत्काल इसकी जानकारी गैर लाभकारी वन्यजीव संरक्षण संगठन ‘वन्यजीव एसओएस’ की हेल्पलाइन को दी। संगठन के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम के दो सदस्यों ने तत्काल संबंधित परिवार के घर पहुंचकर एसी यूनिट को बाहर निकाला, उसके पुर्ज़े अलग किए और फिर फंसे सांप को बाहर निकाला। इसके बाद सांप की जांच की गई और ठीक पाए जाने पर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

वहीं दिल्ली के वसंत कुंज में राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान (एनआईपीजीआर) के उद्यान में लगे जाल में पांच फुट लंबा धामण सांप फंस गया। सांप ने बाहर निकलने का खूब प्रयास किया लेकिन वह और फंसता चला गया। बाद में संगठन के कर्मियों ने जाल काटकर सांप को मुक्त कराया।