गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. tanuja hospitalised for abdominal pain kajol visits mother
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मई 2019 (21:28 IST)

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुजा अस्पताल में भर्ती, ऑपरेशन होगा

Tanuja
बॉलीवुड की गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा तनुजा को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका डाइवर्टीक्युलिटिस नामक बीमारी के उपचार के लिए ऑपरेशन होगा। तनुजा (75) को शहर के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री का डाइवर्टीक्युलिटिस का ऑपरेशन किया जाएगा। इस बीमारी में पाचन तंत्र के छोटे पाउचों में सूजन या संक्रमण हो जाता है।
 
तनुजा की बेटी अभिनेत्री काजोल अस्पताल में अपनी मां का हाल-चाल जानने आईं। दो दिन पहले काजोल के ससुर एक्शन निर्देशक वीरू देवगन का निधन हो गया था। तनुजा ने ‘ज्वेल थीफ’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘दो चोर’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें
मजेदार चुटकुला : दोस्त जब आपका दु:ख सुनकर उठकर चला जाए तो