• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. tampering case murder in kota
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 मार्च 2017 (17:37 IST)

छेड़छाड़, घर में घुसकर लड़की के भाई की हत्या (लाइव वीडियो)

kota
कोटा। राजस्थान के कोटा में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात में कुछ गुंडों ने एक युवक की उसके ही घर में घुसकर हत्या कर दी। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने लड़के की बहन के साथ छेड़छाड़ की थी। जब उसने इन आसामाजिक तत्वों को समझाने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित इस मामले में रिपोर्ट लिखाने पुलिस चौकी पहुंचा, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। 
 
युवक के पुलिस चौकी जाने से बौखलाए इन गुंडों ने उसकी घर में घुसकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि 3-4 मोटर साइकिलों पर 7-8 लड़के उस लड़की के घर आए और परिवार वालों से गाली गलोज की तथा लड़की के भाई के शरीर पर चाकू व तलवार से वार किए, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। 
 
स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि पुलिस समय रहते रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई करती तो संभव है, युवक की जान बच जाती। लोगों का कहता है कि पु‍लिस की निष्क्रियता के चलते शहर में गुंडागर्दी तेजी से बढ़ रही है।