शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Swami Shivanand appeals to Chief Minister Tirath Singh Rawat
Written By निष्ठा पांडे
Last Updated : शनिवार, 13 मार्च 2021 (00:52 IST)

गंगा के लिए अनशनरत आत्मबोधानंद की सुध भी ले लीजिए मुख्‍यमंत्री जी

गंगा के लिए अनशनरत आत्मबोधानंद की सुध भी ले लीजिए मुख्‍यमंत्री जी - Swami Shivanand appeals to Chief Minister Tirath Singh Rawat
हरिद्वार स्थित मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद ने नए मुख्यमंत्री से गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर मातृ सदन के संत ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद के अनशन की सुध लेकर उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की है।
 
मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद ने कहा कि आत्मबोधानंद द्वारा गंगा की अविरतता और निर्मलता को लेकर 18वें दिन भी अनशन जारी रहा। उन्होंने कहा कि आत्मबोधानंद ने 5 दिन से जल को भी त्याग दिया। अब वह बिना मांग पूरी हुए अनशन से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व सीएम भुवन खंडूड़ी के शिष्य होने के कारण भरोसा जगा है कि शायद वे आत्मबोधानंद कि बातें मानें क्योंकि अपने समय पर बीसी खंडूड़ी ने खनन के कार्यों को बंद किया था। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र पर भी वार करते हुए कहा कि उन्होंने संतों का अपमान किया, इसी कारण सत्ताच्युत हो गए।
 
गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए 18 दिन से अनशन कर रहे आत्मबोधानंद ने 5 दिनों से जल भी त्याग दिया है। लेकिन, शासन प्रशासन ने उनके अनशन की सुध लेना अब तक उचित नहीं समझा। गंगा की अविरलता और इसके संरक्षण के लिए मातृ सदन के कई लोग आत्मबलिदान कर चुके हैं।