• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sidhu says, Pizza delivered in just 15 minutes, fire brigade not even after 5 hours
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , शुक्रवार, 23 जून 2017 (09:20 IST)

सिद्धू बोले, पिज्जा 15 मिनट में आता है, पांच घंटे में भी नहीं आती दमकल

सिद्धू बोले, पिज्जा 15 मिनट में आता है, पांच घंटे में भी नहीं आती दमकल - Sidhu says, Pizza delivered in just 15 minutes, fire brigade not even after 5 hours
चंडीगढ़। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पिज्जा की डिलीवरी 15 मिनट में हो जाती है लेकिन दमकल वाहन पांच घंटे बाद भी नहीं पहुंचता है।
 
मंत्री ने कहा कि पंजाब में 550 दमकल गाड़ियों की जरूरत है लेकिन असलियत यह है कि राज्य के पास महज 50 गाड़ियां हैं। हालांकि उन्होंने राज्य विधानसभा में आश्वस्त किया कि पंजाब में आग से सुरक्षा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार एक आग निदेशालय बनाएगी।
 
वह राज्य विधानसभा के मौजूदा सत्र में गुरुवार को कांग्रेस विधायक नवतेज सिंह चीमा के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अंतरिक्ष में भारत की एक और सफल उड़ान, पीएसएलवी-सी38 लांच