• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shravani Fair, Munger
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 जुलाई 2016 (11:06 IST)

श्रावणी मेला हुआ हाईटेक, मोबाइल एप लांच

श्रावणी मेला हुआ हाईटेक, मोबाइल एप लांच - Shravani Fair, Munger
मुंगेर। आगामी 20 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में मुंगेर जिले के 26 किलोमीटर कांवरिया पथ से गुजरने वाले कांवरियों की सुविधा के लिए विशेष एप लांच किया गया है जिससे पलक झपकते ही कांवरियों को सभी जानकारियां उनके मोबाइल फोन पर मिल जाएंगी। 
        
जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने रविवार को यहां विशेष मोबाइल एप को लांच करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संचार क्रांति के कारण लगभग सभी कांवरियों के पास स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। कांवरियां गूगल प्ले स्टोर पर जाकर 'श्रावणी मेला - मुंगेर 2016 ' टाइप करेंगें, तो यह एप उन्हें दिखाई पड़ेगा। एप को डाउनलोड करने के बाद उन्हें मुंगेर जिले के 26 किलोमीटर कांवरिया पथ पर दी जा रही सारी सुविधाओं की जानकारी हैंडसेट पर मिल जाएगी।  
       
जिलाधिकारी ने मोबाइल एप की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इस एप पर कांवरिया मार्ग पर धर्मशाला, स्वास्थ्य केन्द्र, शौचालय और मूत्रालय, पुरुष और महिला स्नानागार, पुलिस नियंत्रण कक्ष के नाम और स्थान की पूरी जानकारी कांवरियों को मिल जाएगी। उन्होंने मेला को लेकर की गयी तैयारियों की संदर्भ में बताया कि कांवरिया मार्ग में 28 शौचालय-समूह, 106 चापाकल, 10 झरना, 12 स्वास्थ्य केन्द्र, 4 वाटर प्यूरिफायर की व्यवस्था की गई है। साथ ही, स्वास्थ्य केन्द्रों पर एम्बुलेन्स-सेवा भी दी जाएगी। लगभग एक हजार पुलिसकर्मी कांवरियों की सुरक्षा में 24 घंटा तैनात रहेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
धरने पर बैठी विदेशी बहू को सुषमा स्वराज के ट्वीट से मिला न्याय..