मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. मध्यप्रदेश में बगावत पर शिवसेना ने कहा, महाराष्ट्र सरकार मजबूत और अभेद्य
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 मार्च 2020 (14:30 IST)

मध्यप्रदेश में बगावत पर शिवसेना ने कहा, महाराष्ट्र सरकार मजबूत और अभेद्य

Shiv Sena | मध्यप्रदेश में बगावत पर शिवसेना ने कहा, महाराष्ट्र सरकार मजबूत और अभेद्य
मुंबई। मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नीत सरकार 'मजबूत और अभेद्य' है।
 
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में गुरुवार को एक संपादकीय में युवा नेताओं की आकांक्षाओं की अनदेखी के लिए कांग्रेस की आलोचना भी की गई है। संपादकीय में कहा गया है कि भाजपा महाराष्ट्र में 'दिन में सपने देखना' छोड़ दे।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मध्यप्रदेश के 22 विधायकों के साथ मंगलवार को कांग्रेस छोड़ दी थी। उनके इस फैसले से 14 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार गहरे संकट में घिर गई है।
 
सिंधिया ने बुधवार को भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर सच्चाई से मुंह फेरने और नए नेतृत्व के नए विचारों को 'अनदेखा' का आरोप लगाया। भाजपा ने सिंधिया को मध्यप्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है।
 
शिवसेना ने इन राजनीतिक घटनाक्रमों पर प्रतिक्रिया देते हुए युवा नेताओं की आकांक्षाओं की अनदेखी के लिए कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भले ही मध्यप्रदेश कांग्रेस के 'मंझे हुए'नेता हों, लेकिन सिंधिया जैसे नेता को पूरी तरह से दरकिनार करना जरूरी नहीं था।
 
संपादकीय में कहा गया है कि शिवसेना नीत महा विकास अघाड़ी सरकार मजबूत और अभेद्य है। उसे कोई छू भी नहीं सकता।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : शेयर बाजार में भूचाल, 3000 से ज्यादा अंकों की गिरावट