• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sharad faction moves EC again to get JD-U symbol
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (08:15 IST)

शरद गुट ने चुनाव आयोग से मांगा एक और मौका

शरद गुट ने चुनाव आयोग से मांगा एक और मौका - Sharad faction moves EC again to get JD-U symbol
नई दिल्ली। जनता दल यू के शरद गुट ने खुद को असली जद यू साबित करने के लिए चुनाव आयोग से उसे और मौका देने का अनुरोध करते हुए इसके समर्थन में दस्तावेज पेश करने के लिए चार हफ्ते का समय मांगा है।
 
आयोग ने दो दिन पहले शरद गुट के आवेदन का यह कहकर निपटारा किया था कि उसने अपने दावे के समर्थन में दस्तावेज पेश नहीं किए हैं। उसने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गुट को असली जद यू माना था।
 
आयोग के इस फैसले के बाद शरद गुट की ओर से महासचिव जावेद रजा ने आयोग को पत्र भेजकर कहा कि आवेदन का निपटारा करने से पहले उसकी बात सुनने के लिए एक मौका मिलना चाहिए था। उनके अनुसार पहले भी आयोग ने ऐसी ही स्थिति में एक दल के दो गुटों को ऐसा मौका दिया था।
 
पत्र में कहा गया कि पार्टी दस्तावेज जुटा रही है। पार्टी  की 17 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की और उसके बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद वह अपने दावे के समर्थन में दस्तावेज पेश करने की स्थिति में होगी। इसलिए उसे इसके लिए चार सप्ताह का समय दिया जाए तथा एक बार उसकी बात मौखिक रूप से अवश्य सुनी जाए। (वार्ता)    
 
ये भी पढ़ें
भारत-पाकिस्तान में सिंधु जल संधि पर उच्चस्तरीय बातचीत शुरू