• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shah Rukh Khan, Urdu University, doctorate degree
Written By
Last Modified: रविवार, 25 दिसंबर 2016 (16:23 IST)

शाहरुख को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करेगा उर्दू विश्वविद्यालय

शाहरुख को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करेगा उर्दू विश्वविद्यालय - Shah Rukh Khan, Urdu University, doctorate degree
हैदराबाद। हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान को हैदराबाद आधारित मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय सोमवार को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करेगा।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी विश्वविद्यालय के 6ठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे तथा इसमें करीब 48,000 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन इस समारोह में विशिष्ठ अतिथि होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जफर सरेशवाला करेंगे। तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली भी इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि होंगे।
 
शाहरुख के अलावा रेक्ता फाउंडेशन के राजीव सराफ को उर्दू भाषा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विशेष मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। देश में उर्दू को बढ़ावा देने के मकसद से इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1998 में की गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'अजातशत्रु' हैं अटल बिहारी वाजपेयी : सुधीन्द्र कुलकर्णी