सेल्फी की जगह बंदूक का ट्रिगर दबा, और...
चंडीगढ़। सेल्फी का नशा लोगों पर किस कदर भारी पड़ रहा है, इसके उदाहरण आए दिन देखने को मिल रहे हैं। कहीं सेल्फी लेते समय नहर में गिरने की खबर आती है तो कभी सेल्फी लेते समय ट्रेन से कटने की। मगर फिर लोग कोई सबक नहीं ले रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला पंजाब का है, जहां एक किशोर की सेल्फी के चक्कर में जान चली गई।
पठानकोट के पुलिस इंस्पेक्टर भारत भूषण ने मंगलवार को बताया कि रविवार को 15 वर्षीय किशोर रमनदीप सिंह अपने घर पर बंदूक के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। मगर दुर्घटनावश सेल्फी बटन के बजाय बंदूक का ट्रिगर दब गया और किशोर की मौत हो गई।
सिर में गोली लगने के कारण किशोर को पहलेे पठानकोट के निजी अस्पताल ले जा गया लेकिन वहां से उसे लुधियाना के के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि बंदूक रमनदीप के पिता की थी, जो कि बिल्डिंग कॉन्ट्रेक्टर का काम करते हैं। मृतक चारमार्ला स्कूल में दसवीं का छात्र था।