मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. selfie near residence of cm yogi adityanath can land you in jail
Written By
Last Updated :लखनऊ , गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (10:33 IST)

योगी आदित्यनाथ के घर के पास महंगी पड़ेगी सेल्फी, हो सकती है जेल...

योगी आदित्यनाथ के घर के पास महंगी पड़ेगी सेल्फी, हो सकती है जेल... - selfie near residence of cm yogi adityanath can land you in jail
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास के आस-पास सेल्फी लेना आपको खासा महंगा पड़ सकता है। अगर आप सेल्फी लेते हुए पकड़े गए तो आपको जेल भी हो सकती है। 
 
बुधवार शाम सीएम आवास 5 कालिदास मार्ग जाने वाली सड़क पर एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि इस वीआईपी इलाके में फोटो या सेल्फी लेना प्रतिबंधित है और अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
इस बोर्ड की तस्वीर वायरल होते ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी यूपी पुलिस की इस कारस्तानी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'नए साल में जनता को उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका!'
 
उल्लेखनीय है कि यूपी पुलिस ने जहां इस बोर्ड को लगाया है उसे मायावती के शासन काल में बनवाया गया था, लेकिन इस रास्ते से आमजन के आने-जाने पर प्रतिबंध था। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही इस रोड को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था।