सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 6 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
कोलकाता। पूर्व रेलवे ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रुरा क्षेत्र में सियालहद-अजमेर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण तीन अप लाइन और छह डाउन लाइन की ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने की घोषणा की है।
इलाहाबाद मंडल अंतर्गत कानपुर-टूडला खंड पर रुरा स्टेशन के समीप सियालहद-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बों के पटरी से उतर जाने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि अप दिशा की तीन ट्रेन 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और 14055 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को कानपुर सेंट्रल-झांसी-आगरा कैंट-पलवल के रास्ते चलाया जा रहा है।
इसी प्रकार डाउन दिशा की 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस अचनेरा-मथुरा-कासगंज-कानपुर अनवरगंज-कानपुर सेंट्रल,12260 नई दिल्ली-सियालहद दुरंतो एक्सप्रेस खुजरा-मुरादाबाद-मुगलसराय तथा 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस मिटावली-एतमादपुर-आगरा कैंट-झांसी-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जा रही है।
रेल दुघर्टना के मद्देनजर में पूर्व रेलवे आवश्यक हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किए हैं, जो इस प्रकार हैं- हावड़ा 10724, सियालहद 033-23503535, 033-23503537, आसनसोल 0341-2306131, बर्दवान 0342-2662535, रानीगंज 0341-2444022, दुर्गापुर 0343-2557251। (वार्ता)