मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. schools in many districts of haryana including gurugram faridabad will remain closed till november 17
Written By
Last Modified: रविवार, 14 नवंबर 2021 (20:12 IST)

दिल्ली के बाद हरियाणा में प्रदूषण की मार, 17 नवंबर तक सभी स्कूल बंद

दिल्ली के बाद हरियाणा में प्रदूषण की मार, 17 नवंबर तक सभी स्कूल बंद - schools in many districts of haryana including gurugram faridabad will remain closed till november 17
चंडीगढ़। हरियाणा में भी प्रदूषण की मार पड़ रही है। दिवाली के बाद से प्रदूषण से प्रभावित हरियाणा के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में आने वाले चार जिलों - गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में 17 नवंबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है।
 
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी व निजी स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे। इसके अलावा वायु प्रदूषण की रोकथाम की दिशा में सड़कों पर वाहन 30 प्रतिशत तक कम करने के उद्देश्य से सभी सरकारी व निजी कार्यालयों को घर से कार्य करने की सलाह भी दी गई है।
 
प्रवक्ता के मुताबिक इन जिलों में सभी प्रकार के निर्माण और विकास गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। निर्माण गतिविधियों में प्रयोग होने वाले मैकेनाइज्ड स्टोन क्रशर और हॉट मिक्स प्लांट भी बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त नगर निकायों को कचरा जलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पराली जलाने पर भी रोक रहेगी। प्रवक्ता ने कहा कि सड़कों की मैन्युअल सफाई की अनुमति नहीं दी जाएगी व धूल को नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर पानी का छिडक़ाव किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
PM आवास योजना ग्रामीण : त्रिपुरा के 1.46 लाख लाभार्थियों को मोदी ने दी 700 करोड़ की पहली किस्त