गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. School roof falls in Betia, One student dies, 12 injures
Written By
Last Modified: बेतिया , मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (18:04 IST)

स्कूल की छत गिरने से एक छात्र की मौत, 12 से अधिक घायल

स्कूल की छत गिरने से एक छात्र की मौत, 12 से अधिक घायल - School roof falls in Betia, One student dies, 12 injures
बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया नगर थाना क्षेत्र के चर्च रोड स्थित मिशन मध्य विद्यालय की छत गिरने से मंगलवार को एक छात्र की मौत हो गई तथा 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए।
 
जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि कक्षा की छत का बड़ा हिस्सा गिरा है, जिसमें एक छात्र संदीप कुमार की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने साक्ष्य छुपाने की भी कोशिश की है। जांच के बाद उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल छात्रों को जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय का स्थापना वर्ष 1957 में हुई थी। (वार्ता)