• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sasikala, Dinakaran ousted AIADMK
Written By
Last Modified: चेन्नई , बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (09:53 IST)

शशिकला को बड़ा झटका, अन्नाद्रमुक ने बनाई दूरी

Sasikala
चेन्नई। तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम में एक चौंकाने वाले फैसले के तहत पार्टी की महासचिव शशिकला, उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन और उनके परिवार को पार्टी से दूर रखने का फैसला किया गया।
 
मुख्यमंत्री पलानीस्वामी से मुलाकात के बाद राज्य के वित्तमंत्री डी. जयकुमार ने कहा, 'उन्होंने फैसला किया है कि अन्नाद्रमुक का नेतृत्व दिनाकरण और उनके परिवार के प्रभाव के बिना किया जाएगा।'
 
उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी के पदाधिकारियों और सांसदों से परामर्श लेने के बाद लिया गया है। राज्य की जनता भी यही चाहती है।
 
राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मणिकंदन ने कहा कि हम पार्टी में एकता चाहते हैं, कोई विभाजन नहीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के दोनों धड़ों के विलय की योजना बनाने के लिए एक समिति का गठन किया जायेगा जो श्री पन्नीरसेल्वम खेमे से वार्ता करेगी।
 
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री तथा महासचिव जे जयललिता के निधन के बाद पार्टी दो खेमे बंट गई है जिसमें शशिकला के धड़े का नाम एआईएडीएमके (अम्मा) और पन्नीरसेल्वम के धड़े का नाम एआईएडीएमके (पुरची तलैवी अम्मा) है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
खुदाई में मिला 3,000 साल पुराना मकबरा