सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sanjay raut house ed recovered 11 and a half lakh in patra chawl scam
Written By
Last Modified: रविवार, 31 जुलाई 2022 (21:09 IST)

संजय राउत के घर से मिले साढ़े 11 लाख रुपए, ED ने छापेमारी के दौरान किया जब्त, वकील का बड़ा दावा- हिरासत में नहीं लिया

संजय राउत के घर से मिले साढ़े 11 लाख रुपए, ED ने छापेमारी के दौरान किया जब्त, वकील का बड़ा दावा- हिरासत में नहीं लिया - sanjay raut house ed recovered 11 and a half lakh in patra chawl scam
मुंबई। संजय राउत (Sanjay Raut) के आवास से पात्रा चॉल घोटाला मामले में ईडी (ED) ने 11.50 लाख रुपए की नकदी जब्त की है। ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास पर रविवार को छापेमारी की। संजय राउत की कस्टडी पर वकील ने कहा है कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है।
 
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने रविवार को दक्षिण मुंबई में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले कहा कि वह झुकेंगे नहीं और न ही पार्टी छोड़ेंगे। ईडी की एक टीम ने धनशोधन से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में रविवार को राउत के घर पर छापेमारी की है।
राउत को भांडुप में उनके घर से ईडी कार्यालय ले जाया गया, जिसके बाहर उन्होंने पत्रकारों कहा, 'वे (ईडी) मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं। मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं।' उन्होंने कहा कि 'झुकूंगा नहीं।'
 
ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी करने के बाद यह कार्रवाई की है। आखिरी समन 27 जुलाई को भेजा गया था। ईडी ने राउत को मुंबई की एक 'चॉल' के पुनर्विकास और उनकी पत्नी व 'सहयोगियों' से संबंधित लेनदेन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।
 
रविवार सुबह सात बजे ईडी के अधिकारी सीआरपीएफ कर्मियों के साथ राउत के घर पहुंचे और छापेमारी शुरू की। शाम पांच बजे ईडी कार्यालय लाए जाने के कुछ देर बाद राज्यसभा सदस्य राउत ने कोई भी गलत काम करने से इनकार किया और आरोप लगाया कि राजनीतिक प्रतिशोध के चलते उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
 
राउत ने ईडी की कार्रवाई के कुछ देर बाद ट्वीट किया, 'मैं बाला साहेब ठाकरे की कसम खाता हूं मैंने कोई घोटाला नहीं किया। मैं मर जाउंगा, लेकिन शिवसेना नहीं छोड़ूंगा'।
ये भी पढ़ें
बारिश से बेहाल नैनीताल, पर्यटक हुए परेशान, भूस्खलन से रास्ते हुए जाम