शुक्रवार, 7 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Samrat Choudhary's big statement about Nitish Kumar
Last Updated :पटना , शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (10:39 IST)

सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, विधानसभा चुनाव के बाद भी नीतीश का समर्थन करेगी भाजपा

चौधरी ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) किसी नए चेहरे को आगे बढ़ा सकता है।

samrat choudhary
Big statement of Samrat Choudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जनता दल (United) के अध्यक्ष नीतीश कुमार का एक और कार्यकाल के लिए समर्थन करेगी। चौधरी ने उन अटकलों को खारिज कर दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) किसी नए चेहरे को आगे बढ़ा सकता है।
 
चौधरी ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि कुमार के बेटे निशांत का पार्टी में आना उनका (नीतीश कुमार का) व्यक्तिगत और जद (यू) का आंतरिक मामला है। उन्होंने राज्य में राजग के मुख्य प्रतिद्वंद्वी तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा मात्र प्रतिनिधि करार दिया।ALSO READ: बिहार पहुंचा औरंगजेब विवाद, JDU नेता खालिद अनवर के बयान से बढ़ी भाजपा जदयू गठबंधन की दूरी?
 
राजग में मुख्यमंत्री के चेहरे पर बयान : यह पूछे जाने पर कि अगले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होंगे, इस पर चौधरी ने कहा कि बिहार की राजनीति में यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि राजग के नेता नीतीश कुमार हैं। वह 1996 से गठबंधन के नेता हैं। भारतीय जनता पार्टी इनके नेतृत्व में सहज रही है। कल भी नीतीश थे, आज भी नीतीश हैं और कल भी नीतीश कुमार ही रहेंगे।
 
नीतीश  के पुत्र निशांत की क्या भूमिका रहेगी? : यह पूछे जाने पर कि इन दिनों नीतीश कुमार के 47 वर्षीय पुत्र निशांत के राजनीति में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है ऐसे में उनकी क्या भूमिका रहेगी, इस पर चौधरी ने कहा कि वह नीतीशजी का व्यक्तिगत मामला है और जनता दल यूनाइटेड के अंदर की बात है। हम नीतीश कुमारजी के साथ समझौते में है और जनता दल यूनाइटेड का जो निर्णय होगा, उसके साथ हम लोग खड़े रहेंगे। उपमुख्यमंत्री ने अपने पूर्ववर्ती और वर्तमान में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा कई लोकलुभावन वादों के माध्यम से पैदा की गई चर्चा को भी हल्के में लिया।ALSO READ: Bihar Politics: चुनाव के बाद फिर खेला, PK ने बता दिया CM नीतीश का अगला प्लान, नए दावे से बिहार में सियासी हलचल तेज
 
बिहार विधानसभा के जारी सत्र में विपक्षी नेता के साथ बहुत तल्ख बहस और नोक-झोंक होने के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि लालूजी के प्रतिनिधि हैं तेजस्वी यादव। लालूजी कह देंगे कि तेज प्रताप आज से हमारा नेता होगा तो कल से बिहार की जनता तेजस्वी को पहचानना भूल जाएगी। लालूजी कह देंगे कि मीसा भारती हमारी नेता हैं तो कल से लोग इन्हें पहचानना भूल जाएंगे। वे लालूजी के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे हैं। पहले राबड़ी देवी काम कर रही थीं आज तेजस्वी यादव काम कर रहे हैं। यह स्वाभाविक है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta