• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Salman Khan
Written By
Last Updated :जोधपुर , बुधवार, 25 फ़रवरी 2015 (16:54 IST)

काला हिरण शिकार मामला : फैसला टला, अगली सुनवाई 3 मार्च को

काला हिरण शिकार मामला : फैसला टला, अगली सुनवाई 3 मार्च को - Salman Khan
जोधपुर। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ अवैध हथियार मामले में बुधवार को आने वाले फैसले को टाल दिया गया है और अब 3 मार्च को मामले की सुनवाई होगी।
 
जोधपुर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुपमा बिजलानी की अदालत में खान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने सलमान खान के अस्वस्थ होने के कारण अदालत में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट देने के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया था जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।
 
अदालत की ओर से गत 10 फरवरी को इस मामले की अंतिम सुनवाई के बाद यह बात सामने आई कि इस प्रकरण में वर्ष 2006 में लगाए गए 4 प्रार्थना पत्रों का अभी तक निस्तारण नहीं हुआ है। अदालत ने लंबित 4 प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करने के लिए आगामी 3 मार्च की तारीख तय की है।
 
अदालत ने 10 फरवरी को इस मामले की सुनवाई करने के बाद मामले में बुधवार को फैसला सुनाने के लिए तिथि तय की थी। गौरतलब है कि खान के खिलाफ 15 अक्टूबर 1998 में जोधपुर जिले के लूणी थाने में अवैध शस्त्र रखने का मामला दर्ज हुआ था। 
 
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार खान ने 1 और 2 अक्टूबर 1998 की रात को जिन काले हिरणों को मारा था उसमें कथित तौर पर अवैध हथियार का उपयोग किया गया था। (भाषा)