सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sadhvi came out for checkup, Watches babubali 2
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 जून 2017 (12:48 IST)

चेकअप के लिए जेल से बाहर आई साध्वी ने देखी बाहुबली-2, मसाज भी कराई

Sadhvi
चेकअप के बहाने जेल से बाहर आई एक साध्वी ने पुलिस को चमका देते हुए या फिर उसकी मिलीभगत से पहले एक मॉल में जाकर मसाज कराई और फिर फिल्म बाहुबली-2 और उसके बाद फरार हो गई। 
 
साध्वी का नाम जयश्री गिरी है। साध्वी को नवंबर महीने में एक ज्वैलर से 5 करोड़ के सोने के बिस्किट की कीमत नहीं चुकाने के आरोप में बनासकांठा जिले से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक साध्वी मेडिकल चेकअप के बहाने जेल से बाहर आई थी और पुलिसकर्मियों को उसे अस्पताल ले जाना था, लेकिन पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए आराम के बहाने वह एक हिमालयन मॉल में पहुंच गई। वहां उसने मसाज करवाई फिर फिल्म भी देखी। 
 
साध्वी बनासकांठा गिरी जिले में मंदिर का संचालन करने वाले एक ट्रस्ट की मुखिया भी है। आश्रम पर की गई छापेमारी में पुलिस को 80 लाख रुपए कीमत की 24 सोने की छड़ी, 1.29 करोड़ रुपए नकद और कुछ शराब की बोतलें बरामद हुई थीं। उल्लेखनीय है कि गुजरात में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
ये भी पढ़ें
किसान नेता कक्काजी भोपाल में गिरफ्तार