• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. RSS leader Jagdish Gagneja dies
Written By
Last Modified: लुधियाना , गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (11:05 IST)

आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा का निधन

RSS leader
लुधियाना। वरिष्ठ आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा का गुरुवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। अगस्त में कुछ अज्ञात हमलावरों ने जालंधर में उन्हें गोली मार दी थी। 65 वर्षीय गगनेजा ने यहां हीरो डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट में सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली। संस्थान के निदेशक डॉ. जीएस वांडेर ने यह जानकारी दी।
 
ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) गगनेजा पर 6 अगस्त को जालंधर में बाइक सवार हमलावरों ने हमला किया था। अगले दिन उन्हें गंभीर हालत में लुधियाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। संघ की पंजाब इकाई के उपाध्यक्ष की हत्या के मामले में पुलिस कोई सुराग निकाल पाने में विफल रही थी जिसके बाद मामला हाल ही में सीबीआई को सौंप दिया गया था।
 
मृतक नेता के परिवार के सदस्यों के अलावा संघ और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अस्पताल में मौजूद थे जिनमें फूलचंद जैन, अनिल सरीन, पुलिस आयुक्त जतिन्दर सिंह औलख तथा लुधियाना जिले के एडीसी डॉ. ऋषि पाल भी शामिल थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान एक आतंकी देश, करता है युद्ध अपराध