सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. RSS leader Indresh Kumar asks Muslims to 'give up gosht'
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 6 जून 2017 (13:33 IST)

आरएसएस के इंद्रेश कुमार बोले, मांस से नफरत करते थे मोहम्मद साहब

आरएसएस के इंद्रेश कुमार बोले, मांस से नफरत करते थे मोहम्मद साहब - RSS leader Indresh Kumar asks Muslims to 'give up gosht'
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रचारक इंद्रेश कुमार ने एक बार से विवादित बयान दिया है। इंद्रेश ने कहा कि मुस्लिम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब खुद ही मांस खाने से घृणा करते थे, लेकिन उनको दूध से प्यार था। इंद्रेश ने कहा कि वो खुद कहते थे कि मांस खाना बीमारी हैं।
 
इंद्रेश सोमवार को दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नामक संगठन की तरफ से आयोजित इफ्तार में शामिल होने गए थे।
 
इससे पहले, इंद्रेश कुमार ने गोमांस खाने वालों को शैतान की पार्टी से जुड़ा हुआ बताया था। उन्होंने कहा था कि वेटिकन सिटी और मक्का-मदीना में भी आज तक गाय की कुर्बानी नहीं हुई।
ये भी पढ़ें
स्वर्ण मंदिर परिसर में खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी