मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. road accident in Pratapgarh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जून 2020 (13:18 IST)

यूपी के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत

Uttar Pradesh
प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ से 70 किलोमीटर दूर थाना नवाबगंज अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर वाजिद पुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह कंटेनर ट्रक व स्कार्पियो की आमने सामने हुई टक्कर में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
 
पुलिस उपाधीक्षक कुंडा राधेश्याम मौर्या ने बताया कि राजस्थान के भिवाड़ी से एक परिवार के 10 लोग स्कार्पियो में सवार होकर बिहार के भोजपुर जा रहे थे। कार थाना नवाबगंज अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर कंटेनर ट्रक से आमने सामने टक्कर हुई। इससे मौके पर ही 2 बच्चों, 3 महिलाओं और 4 पुरुषों सहित 9 लोगों की मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि 35 वर्ष का बंटी नाम का युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल को उपचार हेतु रायबरेली भेजा गया। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
 
उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचित किया गया है और वे भोजपुर से रवाना हो चुके हैं। परिजनों के आने के बाद ही पीड़ितों की पहचान संभव है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
जानें, गर्भवती हथिनी की हत्या के लिए जिम्मेदार शख्स की वायरल तस्वीर का पूरा सच...