शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. One person arrested in case of death of pregnant elephant
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जून 2020 (12:18 IST)

गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Pregnant Hathini
पालक्कड़। केरल में एक गर्भवती जंगली हथिनी की मौत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। राज्य वन विभाग ने ट्वीट किया कि केएफडी (केरल वन विभाग) ने हथिनी की मौत मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस घटना की देशभर में व्यापक स्तर पर आलोचना की गई थी।
वन विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को बताया था कि हथिनी की मौत की घटना के संबंध में 3 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और 2 अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। ऐसा संदेह है कि 15 वर्षीय हथिनी ने पटाखों से भरा अन्नानास खा लिया, जो उसके मुंह में फट गया जिसके 1 सप्ताह बाद 27 मई को वेलियार नदी में उसकी मौत हो गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में चलाया 600 किमी रिक्शा, 9 रिश्तेदार के साथ पहुंचा 'घर'