बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. road accident in Doda kills 16
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: बुधवार, 13 नवंबर 2019 (00:26 IST)

डोडा में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 की मौत

डोडा में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 की मौत - road accident in Doda kills 16
जम्‍मू। डोडा के नजदीक एक यात्री वाहन के खाई में गिरने से 16 की मौत व एक घायल हो गया हैं। यह सड़क दुर्घटना दोपहर बाद घटी। यात्रियों को लेकर बटोत से डोडा की ओर जा रहा यह यात्री वाहन मरमत रोड के नजदीक खिलैनी में गहरी खाई में लुढ़क गया।

एसएसपी डोडा ने सड़क दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी शवों को डोडा अस्पताल में रखा गया है जबकि घायल का इलाज भी चल रहा है।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोगों से भरा यह यात्री वाहन (ट्रैक्स) जेके06-1182 अभी डोडा कस्बे के कुछ ही नजदीक पहुंचा था कि ड्राइवर वाहन पर से अचानक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधा खाई में चली गई।
 
कुछ लोगों ने यह बताया कि जब यह हादसा हुआ उस दौरान चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। सड़क से खाई में उतरते हुए यह वाहन करीब 250 फिट नीचे लुढ़कता हुआ फिर सड़क पर आकर गिरा और इसके परखचे उड़ गए।
 
सड़क से गुजर रहे दूसरे वाहनों में सवार लोग तुरंत मदद को वहां पहुंच गए और उन्होंने घायलों को एक-एक कर दूसरे वाहनों पर डाल डोडा अस्पताल पहुंचाया। इस बीच पुलिस को भी सूचित कर दिया। 
ये भी पढ़ें
चक्रवात 'बुलबुल' से बंगाल में 19000 करोड़ का नुकसान, 14 लोगों की मौत