गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. restrictions like curfew imposed in Srinagar
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (14:23 IST)

श्रीनगर में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां

श्रीनगर में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां - restrictions like curfew imposed in Srinagar
श्रीनगर। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह की जम्मू कश्मीर यात्रा से पहले श्रीनगर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं। इस तरह की पाबंदियां किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के उद्देश्य से लगाई गई हैं। 
 
राजधानी श्रीनगर के पुराने इलाके और शहर-ए-खास क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से लगाई गई कर्फ्यू जैसी पांबदिया आज दूसरे दिन भी जारी हैं। पुलिस के बताया कि किसी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए मौसुमा और सिविल लाइंस से लगे क्षेत्रों में भी आज कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगा दी गईं। हालांकि आज किसी संगठन ने हड़ताल अथवा प्रदर्शन करने की घोषणा नहीं की है। लेकिन गृहमंत्री की यात्रा के विरोध में हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ने रविवार को आम हड़ताल की घोषणा की है।
            
ऐतिहासिक जामा मस्जिद के सभी गेट शनिवार को दूसरे दिन भी बंद रहे, जहां पाबंदियों की वजह से शुक्रवार की नमाज अदा नहीं हो सकी थी। पुराने शहर और शहर-ए-खास के पांच पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कल उस समय पाबंदियां लागू की गईं जब हुर्रियत कांफ्रेस के नरम धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक के नेतृत्व में मुताहिद मजलिस-ए-उलेमा ने कल शुक्रवार की नमाज के बाद म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों के पक्ष में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की घोषणा की।
 
मीरवाइज को शुक्रवार को जामा मस्जिद में लोगों को संबोधित करने के कार्यक्रम को रोक दिया गया था और वह सात सितंबर की शाम से नजरबंद हैं। पुलिस के अनुसार पुराने शहर के और शहर-ए-खास के नौहट्‍टा, सफा कदाल, एमआर गंज, रैनवाड़ी और खानयार में पाबंदियां लगाई गई हैं। इसके अलावा मैसुमा और सिविल लाइंस क्षेत्रों में भी आज पांबदियां लागू कर दी गईं। 
ये भी पढ़ें
ब्लू व्हेल की आशंका, छात्र ने फांसी लगाई