• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Renukaswamy murder case
Last Updated :बेंगलुरु , शनिवार, 22 जून 2024 (18:29 IST)

Renukaswamy Murder Case : कन्नड़ अभिनेता दर्शन की मुश्किलें बढ़ीं, 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Darshan Thoogudeep
Renukaswamy murder case : कर्नाटक में बेंगलुरु की एक अदालत ने कन्नड़ अभिनेता दर्शन थूगुदीप को रेणुकास्वामी हत्या मामले में शनिवार को 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दर्शन के साथियों विनय, प्रदोष और धनराज को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभिनेता 11 जून से पुलिस हिरासत में है। अभिनेता के प्रशंसक रेणुकास्वामी ने दर्शन की मित्र पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे।
दर्शन की मित्र पवित्रा गौड़ा सहित 13 अन्य आरोपियों को दो दिन पहले 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में अब तक कुल 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभिनेता के प्रशंसक रेणुकास्वामी ने गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे। रेणुकास्वामी ने अभिनेत्री गौड़ा के सोशल मीडिया अकाउंट पर टिप्पणी कर उन पर अभिनेता व उनकी पत्नी के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेणुकास्वामी ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था और आपत्तिजनक संदेश पोस्ट किए थे। इससे दर्शन नाराज हो गए और उसकी हत्या कर दी गई। रेणुकास्वामी का शव नौ जून को सुमनहल्ली में एक अपार्टमेंट के बगल में एक नाले के पास से बरामद किया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
शान्तिमय भविष्य के लिए योग के शाश्वत मूल्यों को अपनाने की अपील