शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Relaxation in lockdown in Bihar, parks will also open from June 23
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 जून 2021 (19:22 IST)

बिहार में लॉकडाउन में ढील, 23 जून से पार्क भी खुलेंगे

बिहार में लॉकडाउन में ढील, 23 जून से पार्क भी खुलेंगे - Relaxation in lockdown in Bihar, parks will also open from June 23
पटना। बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते जारी लॉकडाउन (Lockdown) में थोड़ी और ढील दी गई है। रात्रि कर्फ्यू की अवधि अब सुबह 9 से 5 बजे तक रहेगी। 
 
मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके बाद फैसला लिया गया कि 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, जबकि दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी।
 
नीतीश कुमार ने ट्‍वीट कर बताया कि रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इसके साथ ही पार्क एवं उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे। हालांकि सीएम ने कहा कि अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें
देश में 1 दिन में रिकॉर्ड टीकाकरण, Corona Vaccine की 75 लाख से ज्‍यादा खुराकें दी गईं